सरदार निशान सिंह साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हैं, उनके नेतृत्व में कमेटी काम कर रही है, रविवार को होने वाले चुनाव का कोई मतलब नहीं
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव एक बार फिर नये विवाद का रूप लेने लगा है। एक तरफ जहां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रविवार को होने वाले साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव की तैयारी में जुटा है, वहीं साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ट्रस्टियों ने आज स्पष्ट तौर पर कहा की कमेटी का 11 जून को ही हो चुका है।निशांत सिंह साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान चुने जा चूके हैं। कमेटी ऑलरेडी कम कर रही है। फिर चुनाव का क्या मतलब है। चुनाव की घोषणा और तिथि निर्धारित कर संगत को गुमराह करने की साजिश की जा रही है।
रविवार को होने वाले चुनाव की कोई जानकारी नहीं : ट्रस्टी
साकची गुरुद्वारा के प्रमुख ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू ने पत्रकारों को बताया कि 22 जून को होने वाले चुनाव की उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है और इस चुनाव का कोई औचित्य नहीं है। अगर चुनाव हो रहा है तो संभव है कि वह सीजीपीसी का चुनाव हो रहा होगा। सीजीपीसी और भगवान सिंह चुनाव की बात कहकर संगत को गुमराह कर रहे हैं। ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने राजा को सिक्योरिटी के लिए मनोनीत किया था और मंटू को बुलावा भेजा लेकिन मंटू ने उसे डरा धमका दिया और इस तरह चुनाव प्रभावित हुआ। अंततः ट्रस्टियों ने तय किया की साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान निशांत सिंह को बना दिया जाए और इस तरह से उन्हें प्रधान बना दिया गया।
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान पद के चुनाव की तैयारी पूरी, रविवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक होंगे चुनाव, देर शाम चुनाव परिणाम की होगी घोषणा
वहीं दूसरी ओर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा की चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। साकची गुरुद्वारा कैंपस में चुनाव होगा। जिला प्रशासन की टीम विधि व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी। सीजीपीसी के वालंटियर भी चुनाव में काम करेंगे। चुनाव सुबह 8:00 से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा और देर शाम परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। विधिसम्मत चुनाव के माध्यम से साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान का चुनाव कर लिया जाएगा।मतगणना के बाद प्रधान की घोषणा देर शाम कर दी जाएगी। विवाद की बात पूछे जाने पर भगवान सिंह ने कहा कि इसको लेकर कोई भी विवाद नहीं है और सीजीपीसी की देखरेख में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। वहीं चुनाव संचालन समिति के सदस्य नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है इस बात की कोशिश की जाएगी कि किसी तरह का विवाद ना हो और उम्मीद है कि कोई विवाद नहीं होगा।