Event More News

स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कौशलेन्द्र नारायण ने कहा भीषण परिस्थितियों में घिरता जा रहा भारत देश :

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के  तुलसी भवन में  रविवार को स्वाभिमान पार्टी द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कौशलेन्द्र नारायण ने कहा की आज देश भीषण परिस्थितियों में घिरता जा रहा है। राजनैतिक पार्टियों, राजनेताओं, नौकरशाहों और थैलीशाहों ने लोकतत्र को लूटतंव्र गिरोह में तब्दील कर दिया है. भ्रष्टाचार ने सारी सीमाये लांघ दी है। उन्होंने कहा है कि राजनीति केवल सता हथियाने का साधन बनकर रह गई है। कई दलों के अध्यक्षयों की कार्यशाली कम्पनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर की तरह हो चुकी है जो अपने पार्टी के कार्यकार्ताओं को कर्मचारी समझते है. स्वाभिमान पार्टी ने ऐसे राजनीति को नकारते हुए वैकल्पिक राजनीति करने का बीड़ा उठाया है. हम प्रकृति से जुड़कर केन्द्रित विकास की बात करते है, जिससे कि जल, जंगल, जमीन, जानवर व जन का परस्पर संपोषण होता रहे। ऐसी नीतियाँ गढने की आवश्यकता पुरे देश में है.

भारतीय राजनीति बाजारवाद की गिरफ्ता में 

श्री नारयण ने कहा की बाजारवाद ने राजनीति को पुरी तरह से अपने गिरीफत में ले लिया है. इसका ताजा उदाहरण भारत पाक युद्ध के दौरान देखने को मिला, जब भारतीय सेना आपॅरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने को धवस्त कर पाकिस्तानी को घुटने पर ला रही थी. तभी अमेरिकी बाजारवाद के दबाव में सीसफायर कर दिया गया। प्रेसवार्ता को झारखण्ड प्रभारी- हरिनारायण स्वामी, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष – हरि प्रसाद महतो, झारखण्ड प्रदेश सचिव- अरुण डे, जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दास एवं मिनिमा गोंडेल ने भी सम्बोधित किया. नेताओं ने कहा की झारखण्ड में शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार, अपराध व प्रदुषण से झारखण्ड त्रस्त है। स्वाभिमान पार्टी इसके विरोध में पुरे देश में लोगों को एकजुट कर वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत करेगी. आज के प्रेसवार्ता में प्रमुख रुप से स्वाभिमान पार्टी में सहदु अलाम, संगीता बनर्जी रोमणी गोराई, रियाज, आर० के० गुप्ता, वरुण मंडल, विश्वकर्मा, अमिता गुप्ता के अलावा कई पदधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *