पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में समाज का मिल रहा समर्थन : विवेक चौधरी
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : अग्रसेन भवन साकची में आयोजित पत्रकार वार्ता में मारवाड़ी समाज के लोगों ने आहवान किया कि वे इस बार के चुनाव में विवेकपूर्ण फैसला लेगें। निश्चित रूप से हमारी जीत होगी और मैं मारवाड़ी समाज के लिए अपनी घोषणाओं को अमली जामा पहनाऊंगा। विवेक चौधरी ने उपरोक्त दावा करते हुए मारवाड़ी समाज से आहवान किया कि वे उन्हें काम करने का एक मौका अवश्य दें। वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे।

संचार कौशल और वित्तीय प्रबंधन और एआई सेमिनारों को कर चुके हैं संबोधित
अपने बुद्धि और विवेकपूर्ण कौशल की बदौलत लायंस क्लब इंटरनेशनल के साथ ही सीए के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाले जमशेदपुर के अग्रणी और प्रतिष्ठित सीए विवेक चौधरी पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव में भी जीत की ओर अग्रसर है और उन्हें समाज के हर वर्ग के लोगों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. समाज के लोगों ने कहा कि विवेक को जीताने के लिए इस बार विवेकपूर्ण फैसला करेंगे. न तो किसी के बहकावे और न ही धमकी में आने वाले हैं. समाज के लोगों के मिल रहे समर्थन को लेकर विवेक चौधरी ने शुक्रवार 12 दिसंबर को साकची अग्रसेन भवन में एक संवाददाता सम्मेलन कर अपने विजन और मिशन की जानकारी दी। मौके पर मारवाड़ी समाज के 500 से अधिक सदस्यों ने उनका समर्थन किया और कहा कि विवेक चौधरी की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी.
गोल्ड मेडलिस्ट हैं विवेक चौधरी, प्रबंधन का बड़ा अनुभव
विवेक चौधरी ने सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश एवं बाबा श्याम जी की वंदना से की, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया. इसके पश्चात श्री चौधरी ने अपने परिवार एवं पारिवारिक मूल्यों का परिचय देते हुए अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. विवेक चौधरी नै बताया कि उन्होंने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज कोलकाता से बीकॉम (ऑनर्स) में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा चार्टर्ड अकाउंटेंसी में ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की. इसके अतिरिक्त उन्होंने सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा, जीएसटी, अप्रत्यक्ष कर, बैंक कंकरेन्ट ऑडिट, सूचना प्राणाली लेखा परीक्षा सहित अनेक उच्च स्तरीय पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स पूरे किए तथा सैकड़ों सेमिनार और वर्कशॉप में भाग लिया है, जिनमें वित्तीय प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रमुख हैं. उन्होंने अपने संगठनात्मक अनुभवों का उल्लेख करते हुए बताया कि वे आईसीएआई शाखा प्रबंध समिति के सदस्य, आईसीएआई जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष, लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला गवर्नर (विश्व के शीर्ष 15 गवर्नरों में शामिल), ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के स्टेट हेड तथा जमशेदपुर की कई प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्ष रह चुके हैं. अपने इसी सशक्त नेतृत्व और उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ शाखा पुरस्कार, राम मनोहर लोहिया युवा नीरू पुरस्कार, मेल्विन जॉन्स फेलो पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ जून चेयरपर्सन, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष जैसी कई प्रतिष्ठित उपलब्धियां प्राप्त हुईं, साथ ही वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 15 से अधिक लेक्चर दे चुके हैं और आयकर विभाग जमशेदपुर तथा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा कई सम्मान पा चुके हैं.
समाज के बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्कूल खोलेंगे
विवेक चौधरी ने अपने मुख्य संकल्पों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके लिए समाज सेवा सर्वोपरि है और वे मारवाड़ी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए भारत स्तर का निःशुल्क स्कूल, समाज के सदस्यों के लिए मेडिकल इमर्जेंसी सपोर्ट टीम, लीगल असिस्टेंस सेल, इमर्जेंसी व पुलिस सहायता हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दल तथा दाह संस्कार एवं मृत्यु सहयोग टीम जैसी प्रमुख व्यवस्थाएं स्थापित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देने की बात कही और आश्वासन दिया कि वे समाज के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति से पूरा सभागार प्रभावित हुआ और उपस्थित लगभग 500 सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे आगामी चुनावों में विवेक चौधरी को ही अपना अध्यक्ष चुनेंगे. पूरा हॉल लगातार तालियों की गूंज से भरा रहा और प्रेस एवं समाज के वरिष्ठजनों ने इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस को अब तक की “सबसे सफल, प्रेरक और ऐतिहासिक” प्रेस कॉन्फ़्रेंस बताया. यह स्पष्ट रूप से दिखा कि विवेक चौधरी सभी उम्मीदवारों में काफी आगे हैं और समाज की पहली पसंद बन चुके हैं.
