बागबेड़ा क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होने वाला प्रदर्शन सरहुल अवकाश के कारण टला
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अभिलंब पूरा करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने वाला प्रदर्शन आज स्थगित हो गया. दरअसल सरहुल पर्व को लेकर आज सरकारी अवकाश था. इसकी जानकारी कार्यक्रम निर्धारित करने के पहले प्रदर्शनकारियों को नहीं हो पायी थी. हालांकि प्रदर्शनकारी इशकी पूरी तैयारी कर चूके थे. बड़ी संख्या में महिला व पुरुष ईकट्ठा भी हो गये थे. लेकिन जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो तैयारियों के बावजूद कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. प्रदर्शन की अगली तिथि का निर्धारण बाद में निर्धारित किया जायेगा. सम्भव है कि अगली तिथि 3 अथवा 4 अप्रैल हो.
उपायुक्त से बागबेड़ा क्षेत्र के लोगों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध
इसकी जानकारी आज सुबोध झा ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन सरहुल के अवकाश के कारण इसे स्थगित किया गया है. वहीं सुबोध झा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है, कि बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ती योजना का फिल्टर प्लांट जब तक कंप्लीट नहीं हो जाता है, तब तक तत्काल 30 टैंकरों से इन सभी बस्तियों में पानी उपलब्ध कराया जाए. फिलहाल सांसद विद्युत वरण महतो अनुदानित एक टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.