Politics

हमें लाला जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है : बृजभूषण सिंह, लाला लाजपत राय के शहादत दिवस पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  प्रतिवर्ष की भांति शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “नमन” के कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर कई गणमान्यों, महिलाओं एवं युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में लाला लाजपत राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके जीवन के प्रति सम्मान व्यक्त करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि नमन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा लाला लाजपत राय का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय है। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अपने जीवन को समर्पित किया और अपने बलिदान से यह साबित कर दिया कि स्वतंत्रता पाने के लिए केवल शारीरिक संघर्ष नहीं, बल्कि मानसिक और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण भी आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा आज हमें लाला जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उनकी साहसिकता, उनके दृढ़ नायकत्व और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने न केवल भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल किया, बल्कि उन्हें अपनी शक्ति और संकल्प का एहसास भी कराया।

देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों से अवगत करा रहा है “नमन” परिवार : बलविंदर सिंह

पूर्व सैनिक सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि हमारे युवा आज जिस दिशा में चल रहे हैं, वह लाला लाजपत राय के दिखाए रास्ते पर चलने की दिशा होनी चाहिए, ताकि हम न केवल अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें, बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए भी कार्य करें। धन्य है नमन परिवार जिसने आज देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों की शहादत और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संघ के रामकेवल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र शर्मा एवं अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और युवा संगठनों के प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर अपने विचारों को रखा और लाला लाजपत राय के योगदान को याद किया।

कार्यक्रम का संचालन जूगुन पांडे व धन्यवाद ज्ञापन पप्पू राव ने किया

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह निक्कू, सतविंदर सिंह रोमी, तारा शंकर विश्वास, कुलबीर सिंह, एस आनंद राव, रविन्द्र मास्टर, एस के झा, अनीता सिंह, रितिका श्रीवास्तव, लख्खी कौर, डी मनी, सिम्मी कश्यप, अरविंदर कौर, ममता पुष्टि, रिंकू दुबे, लक्ष्मी यादव, ममता साहा, कमलजीत कौर, अंजना भट्टाचार्य एवं अन्य मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *