एक तरफ गंगा आरती तो दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं हेल्थ मिनिस्टर : अभय सिंह
जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह ने बन्ना को हिंदू विरोधी करार दिया है. अभय सिंह ने कहा कि शहर के सभी अपराधी, सट्टेबाज, फिरौती मांगने वाले लोग मंत्री के साथ देखे जाते हैं. वह यहां एनडीए के साकची स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे.
अभय सिंह ने कहा कि दो दिन पहले कदमा में भाजपा कार्यकर्ता नरेश सिंह से मारपीट की घटना मंत्री के समर्थकों द्वारा की गई ये तानाशाही का सबसे निरंकुश उदाहरण है. उन्होंने कहा कि शहर में लव जिहाद का मामला सामने आया. कई भोली-भाली बच्चियां झारखंड भर में लव-जिहाद का शिकार हुईं. जमशेदपुर भी इससे अछूता नहीं रहा. हर साल बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ.
अभय सिंह ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर इमारतें बनाई गईं, उन्हें बेचा गया. जमीनों का बंदरबांट भी हुआ. इसके तार सीधे मंत्री के लोगों से जुड़े पाये जाते हैं.
अभय सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में रामनवमी में डीजे बजाने पर रोक लगाई जाती है लेकिन बन्ना गुप्ता इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करते. बन्ना ने हिंदू आस्था के मामलो में संवेदनहीनता का ही परिचय दिया है.