Event More News

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सपत्निक व पुत्र के साथ पहुंचे सुवर्णरेखा आरती में, दोमुहानी हुआ भक्ति से कुंभमय

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : दूधिया रौशनी में नहाये दोमुहानी घाट सुवर्णरेखा आरती में पहुंचे सपत्निक पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता व उनके पुत्र का उपस्थित भीड़ ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दोमुहानी घाट पूरी तरह से कुम्भमय हो गया. लोगों ने महाशिवरात्री के मौके पर सुवर्णरेखा मईया की जय के नारे लगाये और बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के नारे से पूरा आसमान गुंजयमान हो गया. दरअसल बन्ना गुप्ता के अथक प्रयास की बदौलत ही दोमुहानी घाट का भव्य निमार्णकार्य पूरा किया गया है. जहां शिव व शिवलिंग की प्रतिमा की भव्यता देखते ही बनती है. सुवर्णरेखा आरती का यह सातवा वर्ष भी है. इस दौरान भजन कीर्तन के आयोजन ने भी रस की धारा बहती रही और श्रोतागण भजन की इस धारा में डूबकी लगाते रहे.

दूधिया रोशनी में नहाये दोमुहानी संगम घाट पर जैसे स्वर्ग उतर आाया

रंग विरंगी रोशनी में नहाये सोनारी का दोमुहानी घाट बन्ना गुप्ता के अगुवाई में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम सहित पूरा लौहनगरी कुंभमय हो गया. बनारस के अस्सी घाट के प्रसिद्ध आचार्य मोहित के नेतृत्व में पंडितो के समूह ने स्वर्णरेखा आरती के माध्यम से अद्भुत और भक्तिमय माहौल का निर्माण कर दिया. इससे पहले पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी सुधा गुप्ता एवं पुत्र मयंक गुप्ता के साथ नदी पूजन कर माँ स्वर्णरेखा की आराधना की. इस अवसर पर राकेशवर पाण्डेय, आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, बबन राय, कमल अग्रवाल, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, ईश्वर सिंह, बबुआ झा, बबन शुक्ला, अजय मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *