क्राईम

टाइल्स कारोबारी मोहित शाह पर व्हाट्सएप ग्रुप में अपमानजनक टिप्पणियां कर मानहानि एवं धमकी देने के संबंध में मानगो थाने में प्राथमिकी दर्ज

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन 2025-27’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक मारवाड़ी समाज के सम्मानित लोग जुड़े हुए हैं, इस ग्रुप में अपने मोबाइल न. 62042 94145 से मोहित शाह, निवासी, चन्द्रबली काम्प्लेक्स,काशीडीह, साकची के खिलाफ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अजीवन सदस्य धर्मचंद्र पोद्दार एवं उनके बेटे-बहु की  छवि को धूमिल करने हेतु सार्वजनिक रूप से अनुचित, अपमानजनक और झूठी टिप्पणियां  किये जाने का आरोप लगा है. इसको लेकर धर्मचंद्र पोद्दार ने घोर आपत्ति जाहिर करते हुए मानगो थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। मोहिता शाह का टाइल्स का कारोबार है. उनकी  टाइल्स प्लाजा नाम से NH-33, मानगो दुकान है.

आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौपा गया

इसकी जानकारी देते हुये धर्मचन्द्र पोद्दार ने बताया कि मोहित शाह द्वारा उनके और उनके परिवार के विषय में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट (कुल 5 पेज) भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है. जिससे की पूरी घटनाक्रम को भली-भांति समझा जा सके| व्हाट्सएप में की गई अभद्र टिप्पियों के बाद जब धर्म चन्द्र पोद्दार ने मोहित शाह को ग्रुप से हटाया तो मोहित शाह ने धर्मचन्द्र पोद्दार के व्यक्तिगत व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकी देने का प्रयास किया।

प्रभावशाली बताकर डराने-धमकाने की कोशिश 

धर्मचन्द्र पोद्दार ने आरोप लगाया है कि मोहित शाह स्वयं को प्रभावशाली बताकर उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है और बराबर कहता है कि फ़ोन आयेगा- फ़ोन आएगा| ऐसा कौन व्यक्ति है जो मुझे डराने के लिए फ़ोन करेगा और इसकी जानकारी मोहित शाह को कैसे है| क्या वो व्यक्ति मोहित शाह को बताकर फ़ोन करेगा या मोहित शाह मुझे डराने के लिए उससे फ़ोन कराएगा| धर्म चन्द्र पोद्दार ने आगे बताया कि उन्हें आशंका है कि मोहित शाह आगे चलकर मुझे और मेरे परिवार को किसी प्रकार की क्षति भी पहुँचा सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *