EntertainmentFeaturedTrending Newsताजा खबरें

मीडिया कप क्रिकेट में जुबिली ने डिमना को और कालीमाटी ने दोमुहानी को हराया

श्री दर्पण, जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को अौर कालीमाटी एकादश ने दोमुहानी एकादश को हरा दिया। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में मंगलवार को पहले मैच में जुबिली एकादश ने िडमना एकादश को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जुबिली एकादश ने निर्धारित 15 अोवर में एक विकेट पर 149 रनों का िवशाल स्कोर बनाया। राजेश गोराई ने 24, िवनीत झा ने 29, रजत सिंह ने 50 और रंजन गुुप्ता ने 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिमना एकादश की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी। डिमना एकादश की अोर से चाणक्य ने 42 रन और मो जाहिद ने 28 रन बनाए। प्रशांत सिंह ने 14 रन जोड़े लेकिन अपनी टीम की पराजय नहीं टाल सके। आॅलराउंड प्रदर्शन के लिए राजेश गोराई को प्लेयर आॅफ मैच घोषित किया गया।


आज के दूसरे मैच में कालीमाटी ने आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। कालीमाटी के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही दोमुहानी की टीम को 15 ओवर में मात्र 117 रन पर रोक दिया। हालांकि इस दौरान दोमुहानी का केवल एक ही विकेट िगरा। बावजूद रन गति को तेज करने में टीम िवफल रही। कालीमाटी ने प्लेयर आॅफ द मैच अभिषेक िसंह के 38 गेंदों पर दस चौके अौर चार छक्के की मदद से बनाए गए 77 रन की बदौलत मात्र 9.1 अोवर में 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान रत्नेश तिवारी ने 10 रन बनाए। आज विधायक सरयू राय अौर पूर्णिमा दास साहू ने कीनन स्टेडियम में पहुंचकर पत्रकारों का हौसला बढ़ाया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *