झारखंड मे विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जायेंगे : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर, 3 मार्च : राज्य की गठबंधन सरकार ने ₹1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का दूरदर्शी एवं जनहित को ध्यान मे रखते हुए बजट पेश किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 13% अधिक है, यह दर्शाता हैं कि हेमंत सरकार पार्ट 2 का मकसद सिर्फ सरकार चलाना नहीं अपितु जनता तक चल कर सरकारी सुविधा और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना हैं. यह एक संतुलित और विकासोन्मुखी बजट हैं जो झारखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा मे अग्रसर होगा. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये उपरोक्त बातें कही.
समाजिक व्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट
यह बजट एक तरफ झारखंड की सामाजिक कल्याण व्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार, किसानों को कृषि सहायता और मजदूरों के सशक्तिकरण का रोडमैप तैयार करेगा। जबकि दूसरी तरफ शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए शिक्षित झारखंड के सपने को भी साकार करेगा, साथ ही हेमंत सरकार पार्ट 1 के तर्ज पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा, नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण, आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्था एवं सुदूर एवं ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य व्यवस्था को पहुँचाने का कार्य किया जायेगा!